Azamgarh news:ब्राइट फ्यूचर एकेडमी में शीतकालीन उत्सव मेला का हुआ आयोजन

रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा सिंघड़ा में स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ब्राइट फ्यूचर एकेडमी में सोमवार को शीतकालीन उत्सव मेला का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल मे बाल फेंकना, निशानेबाजी, ऐरो, मैजिक, फिश कप, बॉटल क्वाइन, कैंडल लाइटिंग समेत अन्य खेल रहे। विद्यालय के बच्चों द्वारा चंद्रयान-3, जेसीबी, झूला समेत अनेक उपकरण बनाकर मेले में बेचा जा रहा था। वहीं मेले में पुलिस टीम का भी गठन किया गया था जो किसी भी प्रकार की गलती करने पर उसे विद्यालय कैंपस के अंदर बने जेल के अंदर डाल दिया जाता था। इसी के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक स्टाल लगाए गए थे।इस मौक़े पर टुनटुन उपाध्याय, पंडित सूर्यनाथ मिश्रा, गणेश सेठ, अभिषेक उपाध्याय,जुल्मधारी यादव,संदीप सोनी, इन्द्रेश राय, इम्तेयाज अहमद समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र नाथ पाठक ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।




