आजमगढ़ में बदमाशों का आतंक:घर में घुसकर युवक की हत्या,एक हिरासत में
बरदह थाना क्षेत्र में सनसनी: पूजा कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या

आजमगढ़:बरदह कस्बे में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार कर हत्या करदी,शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बरदह थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के समय युवक एकादशी पर घर में पूजा कर रहा था।इसी दौरान बाइक से आए तीन बदमाश अचानक घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली युवक के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित गुप्ता के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पाण्डेय और बरदह थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और हमलावरों की तलाश के लिए टीमों को रवाना किया।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है। साथ ही घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, कट्टा टेस्टिंग का मामला है, और जल्द ही घटना के सभी तथ्यों का खुलासा किया जाएगा।



