लोकतंत्र का त्योहार और बिहार की धरती, जहां जनभावना बनती है महागठबंधन की ताकत

वैशाली:यह दृश्य न सिर्फ लोकतंत्र के प्रति लोगों के उत्साह को दिखाता है, बल्कि बिहार की जमीनी राजनीति और सांस्कृतिक जीवंतता का भी सुंदर उदाहरण है। केदार प्रसाद यादव का भैंस पर बैठकर मतदान केंद्र पहुँचना इस बात का प्रतीक है कि महागठबंधन से जुड़े नेता और समर्थक जनमानस से कितनी गहराई से जुड़े हुए हैं।महागठबंधन ने इस चुनाव में मुद्दों को केंद्र में रखा है,चाहे वह रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य या किसानों के अधिकार की बात हो। आरजेडी और उसके सहयोगी दलों ने विकास को जनहित से जोड़ने और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।वैशाली से आया यह दृश्य भी यही संदेश देता है कि महागठबंधन की ताकत जनता के बीच है, न कि केवल सत्ता के गलियारों में। जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली यह राजनीति ही बिहार के लोकतंत्र की सच्ची आत्मा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button