Azamgarh news:अचानक जहानागंज थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:जिले की कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य लगातार प्रयास कर रहे है। बुधवार को अचानक जहानागंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएन आफिस, मालखाना, बैरक, मेस, शौचालय, हवालात को चेक कर आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने थाना परिसर में बने नालियों व चेम्बर की साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों को अपराध शीर्षकवार खड़ी कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना परिसर के जिस हिस्से में बाउन्ड्री नही है उसकों शीघ्र बाउन्ड्री कराने, शौचालय व छतों (दीवालो) पर लगे छोटे पौधे को काटने और मेस में लगें खिड़कियों में शीघ्र जाली लगवाने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने मालखाने का निरीक्षण कर मालखाने का चार्ज शीघ्र स्थानान्तरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में अभिलेखो का अवलोकन कर जनसुनवाई रजिस्टर को चेक किया तथा उसका फीड बैक भी लिया। साथ ही लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।