16.82 करोड़ की लागत से शनवारा-लालबाग मार्ग निर्माण हेतु वर्क ऑर्डर जारी, अतिशीघ्र प्रारंभ होगा
Work order issued for construction of Shanwara-Lalbag road at a cost of Rs 16.82 crore, work to commence soon
बुरहानपुर। बुरहानपुर नगरवासियों के लिए राहत और विकास की एक और सौगात लेकर आई हैं विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी)। नगर के व्यस्ततम मार्ग शनवारा-सिंधीबस्ती से लालबाग रेलवे स्टेशन तक व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण के लिए 16 करोड़ 82 लाख की लागत से कार्य स्वीकृत किया गया है। अब राज्य सरकार द्वारा वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में यह महत्वपूर्ण मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि यह मार्ग बुरहानपुर शहर की जीवन रेखा के समान है, जहाँ से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। यह मार्ग न केवल शहर के मध्य भागों को जोड़ता है, बल्कि लालबाग रेलवे स्टेशन, उपनगर लालबाग, सिंधीबस्ती, शनवारा, इंदिरा कॉलोनी एवं आदर्श कॉलोनी सहित कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों के लिए मुख्य आवागमन का साधन है।
*4 किलोमीटर लंबा टू-लेन सीमेंटीकृत मार्ग बनेगा*
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत इस परियोजना को व्हाइट टॉपिंग तकनीक से तैयार किया जाएगा। करीब 4 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी लेन का निर्माण किया जाएगा। सड़क के मध्य स्थित डिवाइडर को भी सुव्यवस्थित रूप से विकसित किया जाएगा ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि लालबाग स्टेशन रोड शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है। लंबे समय से नागरिक इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे। आवागमन में कठिनाइयों और दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मैंने लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे।
*मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का आभार*
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि उन्होंने इस प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह से भेंट कर सड़क निर्माण की मांग रखी थी। उनकी सकारात्मक पहल और तत्परता से यह परियोजना शीघ्र स्वीकृत हुई। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी और मंत्री राकेश सिंह जी की आभारी हूं, जिनके सहयोग से यह स्वीकृति संभव हो पाई। डबल इंजन की भाजपा सरकार ने बुरहानपुर के विकास को नई दिशा दी है।
*डिवाइडर पर 50 लाख की लागत से बनेगी रैलिंग*
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि इस मार्ग के मध्य स्थित डिवाइडर पर रैलिंग निर्माण के लिए 50 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि डिवाइडर पर रैलिंग न होने से मवेशियों का विचरण और दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती थीं। इसलिए इस दिशा में तुरंत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। अब रैलिंग बनने से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण होगा और नागरिकों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।
*निरंतर विकास के संकल्प के साथ कार्यरत*
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। वर्ष 2018-2023 दौरान बुरहानपुर से भाजपा विधायक ना होने अर्थात् निर्दलीय की निष्क्रियता के चलते जहां बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई नए मार्ग स्वीकृत नहीं हो सका। तो जो पूर्व स्वीकृत कार्य हुए उनकी निगरानी का अभाव क्षेत्रवासियों हेतु दिक्कत बन गया। इस 5 वर्षों में आई शिथिलता की क्षति पूर्ति हेतु विगत 2 वर्षों से लगातार प्रत्यनशील रही हूं। श्रीमती चिटनिस ने कहा अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचनाओं के विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही मेरा संकल्प है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के प्रत्येक क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
*क्षेत्रवासियों में हर्ष*
शनवारा से लालबाग तक सड़क निर्माण की स्वीकृति और वर्क ऑर्डर जारी होने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है। नागरिकों ने विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण से शहर का यातायात सुचारू होगा और नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।



