Deoria news:श्री चंडी माता पीठ पर विधि विधान और पूजन के साथ हुआ कलश स्थापित
Kalash installed on Shree Chandi Mata Peeth with ritual and worship
श्री चंडी माता पीठ पर शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर आचार्य ओंकार नाथ तिवारी के कुशल निर्देशन में विधिवत वैदिक मत्रों के बीच कलश, गौरी गणेश, नवग्रह, पूजन के साथ ही मां भगवती का पूजन संपन्न कराया कलश स्थापित करते समय पंडित विनय कुमार मिश्रा आलोक प्रकाश अनमोल मिश्रा मानस मिश्रा द्वारा मां की प्रतिमा के सामने दीपक बाबा के साथ कलश स्थापित किया गया शारदी नवरात्रि के पर्व पर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का पता लगा रहा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर संस्थान की तरफ से व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई थी ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कहीं से कोई कठिनाई उत्पन्न ना हो। इस अवसर पर पंचानंद पांडे नीरज पांडे अर्जुन यादव मुकरी सोनकर उर्मिला मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



