Sports news:ऑल इंडिया मैराथन दौड़ का हुआ आगाज, 28 दिसंबर को दौड़ेंगे कई राज्य के युवा 

All India Marathon race started, youth from many states will run on 28th December.

आजमगढ़ जनपद की सबसे बड़ी एनजीओ संस्था काम करने वाली अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन जो लगभग 12 वर्षों से बिंद्रा बाजार से शुरू हुई और आज कई जनपदों में अपना नाम उज्ज्वल कर रही है । देखते देखते संस्था के साथ हजारों की संख्या में सदस्य जुड़ गए जिसका सबसे महत्वपूर्ण कारण जन सेवा असहाय पीड़ित गरीबों की मदद करना कोरोना कल से लेकर हर समय लोगों की मदद के लिए खड़े रहने वाली यह सामाजिक संगठन हर पहलुओं पर काम करती है स्वास्थ्य शिक्षा पर्यावरण सफाई खेल ब्लड डोनेट बच्चियों के विवाह में सहयोग समेत तमाम योजनाओं पर काम करना पौधारोपण करवाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है इसी क्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर मैराथन दौड़ का आयोजन 28 दिसंबर समय 11:00 बजे से किया गया है जिसमें आजमगढ़ जनपद ही नहीं पूरा देश की कोने से लोग भाग ले रहे हैं जिसके आयोजक संस्था के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि लगातार पिछले कई वर्षों से यह कार्यक्रम चलाया जाता है जिसमें प्रदेश व पूरे देश के विभिन्न राज्यों से लोग भाग लेते हैं प्रतियोगिता पूरी तरह निशुल्क की जाती है ताकि किसी भी धावक के ऊपर किसी प्रकार का बोझ ना पड़े । प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सदस्यों की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है जगह-जगह कोडिंग पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट का दौर शुरू हो गया है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 9452 880 913 नंबर पर केवल आधार कार्ड भेज कर अपना रजिस्ट्रेशन धावक निशुल्क कर सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button