Azamgarh news:विकास की राह जोह राह सलाहुद्दीनपुर गांव,गांव के मुख्य मार्ग की हालत खस्ता,साफ सफाई के अभाव में गांव में कूड़ा कचरा का लगा अम्बार

Salahuddinpur village is on the path of development, the condition of the main road of the village is bad, due to lack of cleanliness there is a pile of garbage in the village.

 

मार्टिनगंज -आजमगढ़
रिपोर्ट शिवम सिंह

तहसील क्षेत्र मार्टीनगंज व विकास खंड फूलपुर के सलाहुद्दीनपुर गांव में जाने वाला मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।इसी मुख्य मार्ग से सलाहुद्दीन पुर के ग्रामीण अपने गन्तव्य को काफी मशक्कत के बाद आते जाते हैं। वर्षों पहले मार्ग पर कीचड़ युक्त जलजमाव होता था जिससे ग्रामीणों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता था‌। ग्राम प्रधान राम अशीष यादव ने मार्ग को तोड़वाकर कुछ निर्माण करा दिया है और कुछ निर्माण कार्य अभी बाकी भी है।मार्ग के बीचों बीच आधी अधूरी नाली बनाकर उसपर आधा अधूरा ढक्कन लगाकर उसे छोड़ दिया गया है जिससे जल निकासी की समस्या बनी हुई है और मार्ग पर और नाली में तथा अगल बगल कूड़ा कचरा का अम्बार लगा हुआ है, जिससे भंयकर बदबू आ रही है मार्ग के अगल बगल के घरों में निवास करने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है।बदबू के चलते तमाम लोग बीमार भी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी का दर्शन दुर्लभ हो गया है और कभी भी गांव में आता भी नहीं गंदगी के चलते अगर कोई गांव में अपनी लड़की की शादी के लिए आता है तो वह गंदगी और बदबू के चलते गांव में शादी नहीं करता है। सलाहुद्दीनपुर गांव की गंदगी प्रधानमंत्री के स्वक्ष भारत मिशन को ठेंगा दिखा रही है कुछ लोग गांव के यह भी कहते और अपने को कोसते हैं कि हमारा जन्म किस गांव में हो गया है।मार्ग पर सायकिल, मोटरसाइकिल तथा चार पहिया वाहन किसी भी हालत में गांव में खराब रास्ते के कारण प्रवेश नहीं कर पाते हैं। इस समय जब किसानो की फसल पककर खेत में तैयार है तो कटाई के बाद बिना वाहन के घरों में कैसे पहुंचेगी गांव के मोहम्मद असरफ, मोहम्मद कासिम,अनुज यादव, शशिकांत यादव, बांकेलाल, मोहम्मद अली,राम अधीन यादव, पृथ्वी पाल गया प्रसाद, शीतला, कामता, कमला कांत यादव,शुभम यादव आदि ने गांव की सफाई तथा आधे अधूरे निर्माणाधीन मार्ग को अविलंब बनाए जाने हेतु समाचार पत्र के माध्यम से विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button