आजमगढ़ में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से,साइकिल सवार की गई जान
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार के पास मंगलवार की शाम सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है,जलालपुर गांव निवासी देवेंद्र कुमार (44) रोजीरोटी के लिए लखनऊ रहता था। वहां वह किसी होटल पर काम करता था। कुछ दिनों पूर्व ही वह घर आया था। मंगलवार को वह साइकिल से टांडी बाजार किसी काम से गया था। देर शाम वह वापस घर लौट रहा था। अभी वह गांव के पास ही पहुंचा था और सड़क पार कर रहा था कि तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में देवेंद्र गंभीर रूपसे घायल हो गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर ले जाकर भर्ती कराए। जहां इलाज के दौरान देर रात तीन बजे उसकी मौत हो गई,