गाजीपुर:नंदगंज हाईवे के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट महिला समेत बच्चों की हालत है गंभीर
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
गाज़ीपुर:नंदगंज अतसुआ बाईपास के पास हाईवे पर एक कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ। कार में ड्राइवर समेत एक पुरुष एक महिला और दो छोटे-छोटे बच्चे सवार थे।शायद अधिक स्पीड होने के कारण करके कार का दोनों पहिया फट गए और कार हाईवे से डिवाइड क्राश करते हुए दूसरे साइड में पलट गई। महिला समेत दोनों बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार आजाद टेक्नीशियन संतोष सिंह सहित स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाया गया और जिला अस्पताल सभी घायलों को भेजा गया सूत्रों से पता चला कि यह परिवार जनपद के मोहम्मदाबाद ब्लॉक का निवासी था कहीं बाहर से अपने घर वापसी आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ।