Azamgarh News: पुरुष नसबंदी पखवाड़े में CMO ने सारथी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में परिवार नियोजन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने एवं पुरुषों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से चल रहे पुरुष नसबंदी विशेष पखवाड़े के तहत आज आजमगढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने सारथी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वर्ष का थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से ही होगा सम्पन्न परिवार को ध्यान में रखते हुए जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार की शुरुआत की गई है। डॉ. वर्मा ने बताया कि सारथी प्रचार वाहन शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक भ्रमण करेगा और पुरुष नसबंदी, परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों, महिलाओं हेतु उपलब्ध विकल्पों तथा उनके लाभ की जानकारी सरल भाषा में लोगों तक पहुँचाएगा। वाहन में ऑडियो संदेश, पोस्टर, पैम्पलेट और वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और प्रभावी प्रक्रिया है, जो व्यक्ति की सामान्य दिनचर्या और क्षमता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालती।
एडिशनल CMO डॉ. उमाशरण पांडेय ने बताया कि मिशन परिवार विकास के अंतर्गत जिले में परिवार नियोजन से जुड़ी गतिविधियों को और अधिक गति दी जा रही है। भीड़भाड़ वाले बाजारों, चौराहों, गांवों और प्रमुख स्थलों पर सारथी वाहन लोगों को परिवार नियोजन के महत्व, उपलब्ध साधनों एवं भ्रांतियों के निवारण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरशद अहमद अंसारी ने बताया कि प्रचार वाहन पर परिवार नियोजन व पुरुष नसबंदी से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध है, जिससे आमजन आसानी से सही जानकारी प्राप्त कर सकें।
अभियान का उद्देश्य सुरक्षित साधनों के उपयोग को बढ़ावा देना और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना है।
इस अवसर पर एडिशनल CMO डॉ. अजी़ज़, डिप्टी CMO डॉ. अरविंद चौधरी, DPM अरशद अहमद अंसारी, वरिष्ठ सहायक दिलीप चौबे, बबलू यादव, शुभम यादव, राजेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



