आजमगढ़:मोदी सरकार की गारंटी,विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन वैन पहुंचा हरैया विकासखंड के देवारा ईश्माइलपुर और अराजी अजगरा मगरवी गांव

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:समृद्ध भारत संकल्प यात्रा बैंन देवारा ईश्माइलपुर पंचायत भवन और अराजी अजगरा मगरवी गांव के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर पहुंची।प्रचार वाहन बैंन द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया । मोदी सरकार की गारंटी,विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बीडीओ हरैया मनोज कुमार श्रीवास्तव और एडीओ एसटी रामकृपाल दुबे , प्रधान हरिश्चंद्र यादव, प्रधान रेखा देवी और सचिव राजेश कुमार यादव , सचिव संजय सिन्ह ने किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र , प्रधान मंत्री आवास प्रमाणपत्र वितरित किया। राजस्व विभाग, पंचायत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उज्ज्वला योजना विभाग आदि विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य और अधिकारी नेता एक साथ प्रमाण पत्र लाभार्थियों में वितरण किया। बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विकसित भारत संकल्प सभी योजनाओं के बारे जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया गया कि भारत सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना , किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र दिया गया।ईश्माइलपुर के प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र के लाभार्थी सुलाभ ,हरेंदर , ओमकार और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र पारसनाथ यादव,रामभजन, रमेश,लालधर को और आयुष्मान कार्ड प्रमाण पत्र रामभजन ,मैना देवी को दिया गया।

अराजी अजगरा मगरवी गांव के लाभार्थियों में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र लालमति, देवनारायण ,राधा ,वसुंधरा को दिया गया तो किसान सम्मन निधि का प्रमाण पत्र सर्वजीत, कमलाकांत ,फूलचंद और सुरेंद्र को दिया गया ।आयुष्मान कार्ड प्रमाण पत्र आशा देवी ,कोमल, देवनारायण, रामाश्रय को दिया गया।
ग्राम प्रधान रेखा देवी ,सचिव संजय सिंह, शिवकुमार यादव, विकासखंड अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि ने प्रमाण पत्र वितरण किया और लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button