आजमगढ़:बाजार से घर जाते समय ट्रैक्टर से दबाकर अधेड़ की मौत
शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने लगाया जाम ट्रैक्टर ड्राइवर के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े,परिजनों को समझा बुझाकर शव को पुलिस ले आई थाने,कार्यवाही के बाद शव को भेजा पोस्टमार्टम में,परिवार ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ दी तहरीर,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरी शेखपुरा के रहने वाले बलदेव चौहान की अजमतगढ़ बाजार से घर जाते समय मुरारपुर रामनाथ यादव के घर के पास भठ्ठे पर मिट्टी ले जा रही ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गयी l बलदेव चौहान पुत्र सुखलाल उम्र 58 साल निवासी उमरी शेखपुर शनिवार को 11:00 बजे अपने साइकिल से अजमतगढ़ बाजार आए हुए थे। बाजार से सामान लेकर साइकिल से घर वापस जा रहे थे कि रास्ते में मुरारपुर गांव के पास ट्रैक्टर से भठ्ठे पर मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर के धक्के से गाड़ी के नीचे आ गए। ट्रैक्टर के नीचे आने से बलदेव चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और मृतक के शव को रोड़ पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने घरवालों और ग्रामीणों को समझाकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाने आई और परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया। वहीं मृतक व्यक्ति के तीन पुत्र और तीन लड़की है। वही मृतक व्यक्ति की पत्नी का पूर्व में मौत हो चुकी है। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।