Mau News:ऊर्जामंत्री एकेशर्मा ने किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के पेराई सत्र का किया शुभारम्भ
Mau today news
घोसी। मऊ। किसानसहकारीचीनीमिल घोसी का वर्तमान पेराई सत्र2025 :26, का शुभारंभ बृहस्पतिवार को उर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा के द्वारा डीएम प्रवीण मिश्रा जीएम महेन्द्र कुमार, एसडीएम अशोककुमारसिंह आदि की उपस्थिति में परम्परा के अनुसार हवन पूजन के साथ गन्ना क्रशरडोंगा पूजन के साथ किया गया।इसके बाद मंत्री एके शर्मा एवं डीएम प्रवीण मिश्रा ने तौल काटे पर फीता काटकर एवं ट्रैक्टर चालक को सम्मानित कर विधिवत शुभारंभ किया। जहा सभी अतिथि हवन पूजन में लगे थे वहीं सगड़ी विधायक एचएन सिंह पटेल बगल में कुर्सी पर विराजमान होकर कुछ लोगों से चर्चा करते दिखे।
मंत्री एके शर्मा कहा चीनी मिल को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी गन्ना किसानों को सम्मान देते हुए कार्य करे।18लाख कुंतल गन्ना पेरने के लक्ष्य को पेरने के साथ और अधिक गन्ना पेरने के लिए प्रयासरत रहे।आप सभी ऐसी व्यवस्था करने में लगे कि मिल में उत्पादित चीनी की गुणवत्ता अच्छी होने के साथ लागत कम हो।
प्रधानप्रबंधक महेन्द्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष 18लाख कुंतल गन्ना पेरने का लक्ष्य है।क्षेत्र से गन्ना किसानों से सम्पर्क कर लक्ष्य प्राप्ति के साथ और अच्छी गुणवत्ता की चीनी उत्पादन के लिए हम सभी परिश्रम कर रहे है।चीनी मिल दिसंबर के प्रथम सप्ताह से गन्ना पेरना शुरू करेगी।
सीसीओ डॉ वीपी सिंह ने बताया कि चीनी मिल द्वारा वर्तमान समय में 9गन्ना तौल केंद्रों से 18लाख कुंतल गन्ना क्रय करेगी ।किसान भाइयों से अनुरोध है कि पर्ची मिलने के बाद ही अपने गन्ना को काटे ।साफ सुथार, ताजा गन्ना ही आपूर्ति करे आशा है कि इस वर्ष मिल निर्वाध चलेगी।
इस अवसर पर एसडीएम अशोककुमारसिंह,उपसभापति रजनीश राय,सीसीओ वीपीसिंह,भाजपा नेता सुनील गुप्ता, नूपुर अग्रवाल,चेयर मैन मुन्ना गुप्ता, पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष रामाश्रय राय, पूर्व प्रमुख सुजीत सिंह, राजेंद्र पाण्डेय, अजीत सिंह, विधायक एचएन सिंह पटेल हिसामुद्दीन, डा शाहनवाज खान,आनन्दचौधरी, विमल कृष्ण राय,दीनानाथ यादव,आदि डायरेक्टर के साथ शिवाकांत मिश्रा ,सुरेंद्र यादव, कैलाश गुप्ता, सुरेंद्र मिश्रा, रामनरेश चौधरी, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।



