Deoria news, बरस थाना को मिली बड़ी सफलता पशु तस्कर गिरफ्तार
बरहज थाना को मिली बड़ी सफलता
पशु तस्कर गिरफ्तार।
देवरिया।
देर रात लगभग 12: बजे बरेजी पुल से एक पिकअप से सात गोवंश बरामद कर चालक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक राम लक्ष्मण सिंह ने अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी आजमगढ़ के तरफ से एक विना नंबर पटेल पिकअप तेज रफ्तार से बिहार के तरफ जा रही थी पुलिस ने चालक को पिकअप रोकने का इशारा किया, लेकिन वाहन चालक अपनी रफ्तार और बढ़ा दिया पुलिस की सक्रियता के चलते चारों तरफ से घेराबंदी कर पिकअप को रोक तलाशी लेने पर पिकअप से चार गाय, तीन बछड़े बरामद कर नजदीकी कान्हा गौशाला में सुपुर्द कर चालक मुकेश चौहान 32 पुत्र पलक धारी चौहान निवासी ग्राम सुरही बुजुर्ग थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, छोटे लाल चौहान 25 पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम कादीपुर उसरहिया थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि पशु बिहार ले जा रहे थे वाहन बेचने के बाद अच्छा मुनाफा मिल जाता है। बाहन को सील करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया।


