Deoria news, ऑनलाइन उपस्थिति का काली पट्टी बांधकर सचिवों द्वारा विरोध चौथे दिन भी रहा जारी

ऑनलाइन उपस्थिति का काली पट्टी बांध कर सचिवों द्वारा विरोध चौथे दिन भी जारी
-कार्य बहिष्कार की चेतावनी
सलेमपुर। प्रांतीय नेतृत्व ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश संगठन के संयुक्त तत्वाधान के आह्वान पर सलेमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली एवं अन्य विभागों का कार्य जबरन कराने के विरोध में ग्राम सचिवों ने काला फीता बांधकर सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मान्वेंद्र शाह के नेतृत्व में प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। यह गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा।
ग्राम सचिवों का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली ग्रामीण क्षेत्रों की कार्यप्रणाली के अनुकूल नहीं है और इससे फील्ड वर्क तथा पंचायत के नियमित कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही अन्य विभागों का अतिरिक्त कार्य सचिवों पर अनावश्यक भार डाल रहा है।
समिति ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर विरोध स्वरूप काला फीता बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया। यह कदम सचिवों पर बढ़ते कार्यभार और दबाव के खिलाफ उठाया गया है।
सत्याग्रह/आंदोलन के अगले चरण में माननीय मुख्यमंत्री को पत्रक देने का निर्णय लिया गया है। यदि सुनवाई नहीं होती है तो सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया है। इस दौरान शशिभूषण मिश्र, संदीप शाही, अवनीश त्रिपाठी, राजकुमार, शिवहरी प्रभाकर, रणविजय सिंह, अशोक सिंह, अशोक भारती, रामकवल, रेखा रानी, अदिति दुबे, फरीना खातून, आदित्य राज व कीर्ति आदि मौजूद रहे।

चित्र परिचय- संघ के बैनर तले सचिवों का विरोध प्रदर्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button