Gazipur News :सामूहिक विवाह में नवदंपतियों को दिया गया सामान एवं आर्थिक सहायता

Gazipur today news

News :सामूहिक विवाह में नवदंपतियों को दिया गया सामान एवं आर्थिक सहायता

गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से सहायता सामग्री प्रदान की गई। इसमें अदद तकिया, दो अदद चूड़ी, एक अदद सिन्होरा, दो दर्जन चूड़ियां, चार अदद कंगन, एक वेनिटी किट तथा विवाह आयोजन हेतु 15 हजार रुपये दिए गए।

योजना के अनुसार, शादी के लिए लड़के की आयु 21 वर्ष एवं लड़की की आयु 18 वर्ष अनिवार्य है।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज ने आभार व्यक्त किया और सभी नवविवाहित दंपतियों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में मा० राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख मरदह सीता सिंह, ब्लॉक प्रमुख बाराचंवर बृजेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, उपायुक्त उद्योग प्रवीण मौर्य, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button