DPIFF CSR 2026: सड़क सुरक्षा पर नई दिल्ली में अहम बैठक

अनिल मिश्रा ने राज्य मंत्री अजय टम्टा से की मुलाकात, रोड विज़िबिलिटी टेक्नोलॉजी पर चर्चा

नई दिल्ली: दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DPIFF) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनिल मिश्रा ने आज गुरुवार को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा जी से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में श्री ललित अरोड़ा जी और श्री शशि शर्मा जी भी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य DPIFF CSR 2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से जुड़ी नवीन पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श करना रहा।

चर्चा के केंद्र में एक अत्यंत इनोवेटिव और जीवन-रक्षक सड़क विज़िबिलिटी टेक्नोलॉजी रही, जो बिना बिजली के काम करती है और रात या कोहरे के दौरान हाईवे पर दृश्यता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने में सक्षम है। यह तकनीक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मिशन को नई दिशा देने की क्षमता रखती है।इस अहम पहल को आगे बढ़ाने और देश में सड़क सुरक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में श्री अनिल मिश्रा की दूरदर्शिता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता साफ़ झलकती है। उनकी अगुवाई में DPIFF लगातार ऐसे प्रयास कर रहा है, जो न केवल मनोरंजन उद्योग बल्कि समाज के व्यापक हितों में भी महत्वपूर्ण योगदान दें।भारत में इस तकनीक का पहला डेमो बहुत जल्द देवभूमि उत्तराखंड में DPIFF CSR कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा। यह कदम DPIFF की ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल साबित हो सकता है।माननीय मंत्री अजय टम्टा जी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि DPIFF द्वारा प्रस्तुत पहलें देशहित में अत्यंत उपयोगी हैं और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।DPIFF की ओर से श्री अनिल मिश्रा ने माननीय मंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए heartfelt धन्यवाद व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि संगठन आगे भी इसी समर्पण के साथ समाजोपयोगी पहलों को आगे बढ़ाता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button