Deoria news, विवेक काम न करें तो प्रभु को पुकारो

Deoria today news

विवेक काम न करे तो भगवान् को पुकारो |
देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम बड़कागांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आचार्य ब्रजेश मणि त्रिपाठी, ने भागवत की चर्चा करते हुए कहा किभगवान् कर्मयोग, ज्ञान- योग आदि सब कुछ दे देंगे | भगवान् की कृपा से जो काम होगा, वह पुस्तकों से, विचार से, गुरु से भी नहीं होगा |
> असत् ही बोलता और सुनता है | सत् न बोलताहै, न सुनता है, क्यों कि सत् में ज्ञानेन्द्रियाँ-कर्मेन्द्रियाँ हैं ही नहीं | अतः सत् में बोलने और सुननेकी शक्ति नहीं है |
हम जिससे अपने मन की बात मनवाते हैं, उससे ममता नहीं छूटती | अतः जिससे ममता छोडनी हो, उससे अपने मन की बात मत करवाओ, प्रत्युत उसके मन की बात करो | हाँ, उसके मन की बात शास्त्र, लोक-मर्यादा, धर्म के अनुसार हो और हमारी सामर्थ्य के अनुकूल हो |
कथा के दौरान मृत्युंजय पांडे ,अंकित पांडे ,अनिल मिश्रा, राजन चौबे, कौशल किशोर पाठक, शोभित पाठक, सुशील पाठक, राजेश पाठक, दिनेश पाठक सहित अन्य श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button