Azamgarh news:राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, सेवन स्टार क्लब ने 5 विकेट से जीता फाइनल मुकाबला
Rajaram Smarak Inter College organised a two-day cricket tournament, Seven Star Club won the final by 5 wickets.

गंभीरपुर /आजमगढ़।शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदपुर के गंभीरपुर स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका फाइनल मुकाबला शनिवार को 7 स्टार क्लब और 9 स्टार क्लब के बीच हुआ जिसमें सेवन स्टार क्लब ने 5 विकेट से जीत हासिल की। विद्यालय द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यापक प्रवेश यादव ने बताया की क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं है और इसका मैदान, खेल का मैदान ही नहीं है। यह जीवन है और इससे अनुशासन, संकल्प, निश्चय, विपरित परिस्थितियों में धैर्य से लक्ष्य हासिल करना और जोखिम उठाने की बात सीखी जा सकती है। यह खेल ज़रूर है लेकिन जीवन के बारे में भी उतना ही सिखाता है जितना हम अपने अनुभवों से सीखते हैं। इस मौके पर प्रवेश यादव, शुभम मौर्य,शिवम् मौर्य, प्रमोद, रीना, देवेंद्र,राम विजय,अशोक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।



