Azamgarh news:कम्मरपुर में महराजा बिजली पासी की मनाई गई जयंती
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा आजमगढ़:मिथुन सरोज के नेतृत्व में विकास खंड ठेकमा के ग्राम सभा कम्मरपुर में महराजा बिजली पासी की जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाया गया ! मुख्य अतिथि लालगंज विधायक बेचई सरोज ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित क़र केक काटे एवं पासी समाज का इतिहास बताये विधायक बेचई सरोज ने कहा बिजली पासी हमारे वंशज हैं बहुत ही गौरव शाली इनका इतिहास रहा हैं जो की हम लोग क़ो जानना चाहिए ! इस मौके पर बी.डी.सी.अभिषेक सरोज, अजय सरोज, चंद्रिका सरोज, राजेंद्र सरोज, विजय सरोज, किसन पासी आदि के संख्या में सैकड़ो लोग मौजूद रहें !