Deoria news, भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 9 दिवसीय श्री राम कथा
Deoria today news
भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ नौ दिवसीय श्रीराम कथा
देवरिया।
सलेमपुर। भागलपुर स्थित जायसवाल धर्मशाला पर नौ दिवसीय सांगितमय श्री राम कथा का आयोजन मंगलवार से प्रारम्भ हुआ। इनसे पहले श्रद्धा और आस्था से सराबोर भव्य कलश यात्रा निकली। जिसमें भागलपुर नगर के साथ-साथ इशारू, छित्तूपुर देवसिया, जीरासो- मुरासो, बलिया उत्तर-दक्षिण के शौकड़ो श्रद्धांलू शामिल हुए। यह शोभायात्रा जायसवाल धर्मशाला भागलपुर बाजार से प्रारंभ होकर पूरा बाजार व मोहल्ले से होकर भागलपुर हनुमान मंदिर चौराहा से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, इंटर कालेज व बाईपास रोड से होते हुए भागलपुर सरयू नदी घाट तक पहुंची, जहां महिलाओं ने विधि–विधान से पूजन होने के बाद जल भरकर पुनः कथा स्थल पर पहुंची। पुरे मार्ग में भक्तिमय माहौल रहा।
श्रद्धांलू पीला वस्त्र व कलश धारण किए हाथी घोड़ा, बैंड बाजा व देवी देवताओं के झाकियों के साथ लंबी कतार में जयकारों की गूंज से आयोजन की भव्यता ने पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना दिया है। पूरा नगर भक्तिमय बना रहा। आयोजन में रोज शाम पांच बजे से पूजन अर्चन के बाद संगीतमय श्री राम कथा का रसपान अयोध्या धाम के आचार्य मधुसूदन जी महाराज जी द्वारा भक्तों को राम कथा का श्रवण कराया। कथावाचक नें भगवान राम के आदर्शो का व्यख्यान किया। उन्होंने बताया कि कथा सुनने से हमें प्रत्येक परिस्थितियों में जीने कि राह सिखते हुए मर्यादा पूर्ण जीवन जीने की सीख मिलती है।
कथा मानव को मानव धर्म बताने वाली तथा समाज में मानवता की प्रतिष्ठा करने वाली एक दिव्य चेतना है। आज वर्तमान समय में परिवारों को आपस में कैसे जोड़ा जा सकता है। मित्रता कैसी होनी चाहिए धर्म का दिग्दर्शन कराने वाली यह एक दिव्य कथा है इससे धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है।
इस दौरान कलश यात्रा में आयोजन समिति के अध्यक्ष पिंटू वर्मा, गुलाब यादव, रोशन यादव, मणि यादव, संदीप यादव, संजीत साहनी, विपिन जायसवाल, ओम प्रकाश पांडेय, अनिल जायसवाल, सतीश जायसवाल, कृष्णा नंद पांडेय, राजू जायसवाल, सुजीत जायसवाल, अंकुर जायसवाल, मनोज जायसवाल, शिवशंकर जायसवाल, संजय वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, राजू ठठेरा, रिंकू जायसवाल, अमित वर्मा, अश्वनी पांडेय, आशीष जायसवाल व सुशील चौरसिया आदि मौजूद रहे।



