Deoria news:हरिशचंद्र इंटर कॉलेज की स्थिति दैनिक टपक रहे हैं भवन

Deoria today news

हर्ष चंद इंटर कॉलेज की स्थिति दैनीय, टपक रहे हैं भवन।
देवरिया।
बरहज नगर में उच्च शिक्षा के लिए 1911 में रेलवे स्टेशन रोड पर, किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज की स्थापना की गई जिसका नाम आगे चलकर हरिशचंद्र इंटर कॉलेज हो गया जहां नगर सहित ग्रामीण अंचल के लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए आया करते हैं लेकिन इन दिनों विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय प्रशासन की उदासीनता के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना होगी।
ब्रिटिश शासन काल में उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र में इंटर कॉलेज स्थापित किया गया जहां पर कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक के बच्चों की पढ़ाई होती है लेकिन 1975 के बाद विद्यालय में किसी प्रकार का रिपेयर का कार्य नहीं किया गया जिस विद्यालय का भवन टपकता हैं, विद्यालय के छत पर लगाए गए नारियां, थपुआ, लकड़ी पूरी तरह से जर्जर हो गया है जिसका कण टूट टूट के बच्चों के ऊपर गिरता रहता है जिससे कभी भी बड़ा दुर्घटना हो सकता है स्कूल में कुल 1446 बच्चे एवं 21 अध्यापक हैं सभी को हमेशा यह डर सताए रहता है की कही लकड़ी का टुकड़ा या कंकंड न गिर जाए पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने बताया कि विद्यालय के मरम्मत के लिए प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सरकार से पहल की गई है लेकिन उसमें विद्यालय प्रशासन जितना अंश लगाएगा उतना ही अंश शासन के तरफ से मिलेगा उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इसका निर्माण शासन से होगा ना कि विद्यालय से एक दशा में विद्यालय की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है धीरे-धीरे निर्माण के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर अपने बजट के अनुसार सही करने का प्रयास किया जा रहा है जो भी किया जाएगा अपने पास से करना है शासन से कोई धन नहीं मिलता है जिससे इस तरह की स्थिति बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button