Deoria news, देवरिया में अपराध नियंत्रण को लेकर डीआईजी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
Deoria today news
देवरिया में अपराध नियंत्रण को लेकर डीआईजी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।
देवरिया।
पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र श्री एस. चन्नप्पा द्वारा जनपद देवरिया में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन देवरिया के सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान डीआईजी ने जनपद में घटित गंभीर एवं संवेदनशील अपराधों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, चोरी, नकबजनी समेत अन्य संगीन अपराधों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिला अपराधों एवं बच्चों से जुड़े मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने तथा पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाने के लिए विवेचनाओं की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दिया गया।
डीआईजी ने साइबर अपराध, एनडीपीएस एक्ट, गौ-तस्करी, अवैध शराब, जुआ और सट्टा जैसी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना स्तर पर सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और कुर्की की कार्रवाई को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों के गठन पर बल दिया।
लंबित विवेचनाओं और न्यायालय में विचाराधीन मामलों की समीक्षा करते हुए डीआईजी ने समयबद्ध व निष्पक्ष जांच कर निर्धारित अवधि में चार्जशीट दाखिल करने, आईजीआरएस व जनसुनवाई से जुड़े प्रार्थनापत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, रात्रि गश्त बढ़ाने और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।



