माननीय डॉ. हीरा लाल जी, IAS से दादा साहब फाल्के ट्रस्ट के एमडी अनिल कुमार की प्रेरणादायक भेंट
Inspirational meeting of Anil Kumar, MD, Dadasaheb Phalke Trust with Hon'ble Dr. Hira Lal Ji, IAS

लखनऊ:माननीय डॉ. हीरा लाल , IAS से दादा साहब फाल्के ट्रस्ट के प्रतिनिधि एवं एमडी अनिल कुमार की हाल ही में हुई सराहनीय मुलाकात अत्यंत सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण रही। इस अवसर पर भारतीय सिनेमा, सांस्कृतिक विरासत, रचनात्मक उद्योगों के विकास तथा DPIFF 2026 के व्यापक विज़न सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चाएं हुईं।मीटिंग प्रेरणादायक मार्गदर्शन और स्नेहपूर्ण आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई। माननीय डॉ. हीरा लाल का सहयोगी स्वभाव, ईमानदारी और राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता वास्तव में लोटस लीडरशिप के आदर्शों, सेवा, शक्ति और उद्देश्य की पवित्रता को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है।डॉ. हीरा लाल जी का आशीर्वाद न केवल DPIFF 2026 को नई ऊर्जा प्रदान करता है, बल्कि भारतीय सिनेमा के वैश्विक विज़न को भी मजबूती देता है। वे निस्संदेह भारत के एक सच्चे नायक और देश की शान हैं।इस सफल बैठक के लिए पूरी DPIFF टीम की अथक मेहनत और समर्पण सराहनीय है।
🇮🇳 सत्यमेव जयते


