Azamgarh news:पूरे आन बान शान के साथ मनाया गया सरदार भगत सिंह का शहादत दिवस

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में पंकज गौतम के मकान पर 23 मार्च को पूरे आन बान शान के साथ सरदार भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया।इस मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था जिसमें जिले के कोने-कोने से कवियों ने आकर कविता पाठ पढ़ा और श्रोताओं को खूब लुभाया।सर्वप्रथम आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव लेखक पत्रकार साहित्यकार तथा कवि संजय पांडे ने अपने कविताओं से लोगों को भावविभोर कर दिया इसी कड़ी में पंकज गौतम, अक्षय वर्मा, दलसिंआर यादव,सुभाष विश्वकर्मा ,बालेदीन बेसहारा, अभिराज भारती, राहुल उर्फ झब्बर, विमल शंकर विमल आदि कवियों ने अपनी कविता प्रस्तुत किया।कवि सम्मेलन का संचालन सत्यम प्रजापति आजमगढ़ और अध्यक्षता गंगा यादव बेनकाब ने किया कार्यक्रम के आयोजक हैदराबाद निवासी वयोवृद्ध पत्रकार नर्वदेश्वर मिश्र ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया इसी कड़ी में न्यूज़ ९ भारत की टीम विनीता कुमारी रुचि और संध्या कुमारी कवि सम्मेलन को पुरी लगन के साथ कवर किया

Related Articles

Back to top button