Azamgarh news:इनलीगल प्लाटिंग पर चला एडीए का बुलडोजर

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:एडीए ने तहबरपुर मार्ग पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करादिया। साथ ही इस प्लाटिंग एरिया में जमीन खरीदने वालों को चेतावनी भी दी गई है कि वह इस क्षेत्र में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा एडीए उसे ध्वस्त करेगा।एडीए सचिव बैजनाथ ने बताया कि तहबरपुर मार्ग स्थित आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की सीमा के पास बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लव यादव, गिरीश यादव और अन्य के द्वारा अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की गई थी। इनके पिछले साल फरवरी माह में ही निर्माण को रोकने का नोटिस जारी किया गया था। मगर सुनवाई का अवसर प्रदान करने के बाद भी जब यह उपस्थित नहीं हुए तो 20 दिसंबर 2022 को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया। इस आदेश का अनुपालन करने बृहस्पतिवार को एडीए की टीम कंधरापुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त कराया। साथ ही लोगों को चेतावनी दी कि कोई भी अनाधिकृत निर्माण न कराए अन्यथा उसके निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। साथ ही बैंकों से भी अनुरोध किया कि वह इन लोगों का ऋण स्वीकृत न करें।

Related Articles

Back to top button