Azamgarh news:अश्लील वीडियो बनाकर धमकी व ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

मेंहनगर पुलिस ने अश्लील विडियो बनाकर धमकी देकर पैसे मांगने वाले अभियुक्त को अक्षैबर पुलिया से किया गिरफ्तार,वादी घनश्याम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय फूलचन्द गुप्ता वार्ड नं0 10 हरिवंश नगर कस्बा मेहनगर के द्वारा तहरीरी सूचना दी गई की मेरी नाबालिग पौत्री को लगभग 1 वर्ष पूर्व अभियुक्त अतिक उर्फ छोटक पुत्र इसराईल निवासी कस्बा मेहनगर द्वारा बहला फुसला कर अश्लील विडियो बना लिया फिर मेरी पौत्री को दिखा दिखाकर धमकी देता था कई बार दस हजार पन्द्रह हजार करके लगभग पाँच लाख रुपया ले चुका है मेरी पौत्री यह रुपया मेरे कपडे की तीन दुकान के गल्लो से चुरा कर देती थी जिसमे अतीक उर्फ छोटक का सहयोग ओसामा पुत्र इसराईल, सरजील पुत्र इसराईल व सलमान पुत्र अज्ञात करते थे इन लोगो के डर की बजह से मेरी पौत्री ने स्कूल जाना तक बन्द कर दिया था उक्त लोग रास्ते मे स्कूल जाते मेरी पौत्री के साथ छेडखानी भी करते थे जिससे मेरी पौत्री काफी डर गयी और रो रो कर सभी हम परिवार वालो को बतायी जिससे मेरा पुरा परिवार डरा व सहमा है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई इसी क्रम में थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह मय हमराह के मुखबिर खास की सूचना पर उक्त मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्त अतिक उर्फ छोटक पुत्र इशराईल निवासी वार्ड नो 10 हरिवंश नगर कस्बा मेहनगर थाना मेहनगर को अक्षैबर पुलिया कस्बा मेंहनगर से समय करीब 10.40 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button