Deoria news, जल निकासी औरत होने से हो रही कठिनाइयाँ
जल निकासी , अवरुद्ध होने से हो रही कठिनाइयाँ
देवरिया।
स्थानीय नगर के टीचर कॉलोनी वार्ड संख्या 13 में काफी दिनों जल भराव की समस्या बनी हुई है जिससे स्थानीय लोगों को, को आने-जाने में कठिनाई उत्पन्न हो गई है साथ ही संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना बन रही है स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका से कर चुका है लेकिन नगर पालिका ध्यान नहीं दे रहा है।
वार्ड निवासी प्रिंस ने बताया कि पहले नहर के सहायता से लोगों के घरों का निकलने वाला पानी चल जाता था जिससे इस तरह की समस्या नहीं होती थी लेकिन बीते कुछ दिनों से नहर पाट दी गई है जिससे लोगों कठीनाई हो रही है संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है।
कृपाल ने बताया कि इसके शिकायत भी नगर पालिका प्रशासन से किया गया है लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते रोड पर ही जल भराव होता है जिससे छोटे-छोटे बच्चों में डेंगू मलेरिया, जैसी बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है।
रंगीला, माली,सोनू तिवारी, ज्ञानेश्वर कि ने बताया कि यदि जल निकासी की समस्या का समाधान हो जाता तो रास्ते पर इस तरह से सड़न बदबू नहीं होती
इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने बताया कि यथाशीघ्र जांच करा कर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी।



