आजमगढ़:रानी की सराय में जिला अधिकारी के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां,ठंड में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय बंद कर दिए। लेकिन रानी की सराय क्षेत्र में विद्यालय तंत्र के आगे छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाने को मजबूर है।ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 29 और 30 तारीख को सभी सरकारी व गैर सरकारी नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय को बंद करने का आदेश जारी किया इसके संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ ने सभी विद्यालयों को ठंड को देखते हुए बंद करने का आदेश जारी किया वहीं रानी की क्षेत्र के कुछ विद्यालय खुले हुए हैं और सुबह से ही उनके वाहन सड़के पर दौड़ रहे हैं ऐसे में विद्यालय तंत्र के आगे छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाने को मजबूर हैं ऐसे में रानी की सराय के क्षेत्र के विद्यालय जिला अधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं।