कश्मीर बनेगा पाकिस्तान गाना बजाने पर आजमगढ़ अब्दुल रहमान गिरफ्तार,परिवार और ग्राम प्रधान ने बचाव किया, कहा युवक गरीब और भोला है
पालघर सैलून विवाद: 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान' गाना बजाने पर युवक गिरफ्तार

आजमगढ़:महाराष्ट्र के पालघर जिले के नयागांव में एक सैलून में ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान’ गाना तेज आवाज में बजाने को लेकर हंगामा हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अब्दुल रहमान शाह को गिरफ्तार कर लिया। हिंदू संगठनों की शिकायत पर कार्रवाई हुई, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है।जानकारी के अनुसार, अब्दुल रहमान आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम गौरी का निवासी है।
घटना की खबर मिलते ही परिवार में डर और चिंता का माहौल बन गया।अब्दुल रहमान आठ भाइयों में सातवें नंबर पर हैं। उनके पिता सदरुद्दीन शाह ने 20 साल पहले दूसरी शादी की और अब परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं है।
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अब्दुल रहमान बचपन में अपने अन्य भाइयों के साथ मुंबई काम करने चला गया, जहां वह सैलून में काम करता है।पुलिस कार्रवाई के बाद अब्दुल रहमान की मां अशरबा बेगम काफी परेशान दिखाई दीं और रोते हुए कहा कि उनका बेटा पढ़ा-लिखा नहीं है और वह इस तरह के मामलों में शामिल नहीं है।अब्दुल रहमान के बड़े भाई मोहम्मद तारीक ने कहा कि उनके भाई को फंसाया गया है और सरकार से अपील की कि मामले की जांच के बाद उसे छोड़ा जाए।
उन्होंने बताया कि उनका परिवार गरीब है और मुंबई में मेहनत करके जीवन यापन कर रहा है।ग्राम प्रधान ने भी इस परिवार का बचाव करते हुए कहा कि अब्दुल रहमान गरीब परिवार का बेटा है और गांव में किसी ने भी उसे राष्ट्र विरोधी नहीं माना। उन्होंने कहा कि वह केवल कमाई के लिए मुंबई गया था।



