आजमगढ़:सर्वोदय महिला डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:आज़मगढ़ शहर के हरबंशपुर मे स्थित सर्वोदय महिला डिग्री कालेज के प्रांगण में शुक्रवार को भारत सरकार की तरफ से मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्णपाल, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, आजमगढ़, विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश राय, सदस्य विकास प्राधिकरण आजमगढ़ एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव तथा पंकज सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रमिता पर पुष्पार्चना एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्णपाल तथा विशिष्ट अतिथि मा० श्री० प्रेम प्रकाश राय जी का संस्था के संस्थापक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने शाल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत व अभिनन्दन किया।तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्णपाल तथा विशिष्ट अतिथि मा० श्री० प्रेम प्रकाश राय जी के द्वारा संयुक्त रूप से सत्र 2022 तथा 2023 के बच्चों को मोबाइल वितरण किया गया।मुख्य अतिथि श्री कृष्णपाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के इस आधुनिक जगत में हमें टेक्नालॉजी से जुडे रहने की आश्यकता है। इसलिए प्रदेश की सरकार की तरफ से सभी बच्चों का आधुनिकीकरण करने का यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने डिजीटल साक्षरता की ओर बच्चों को अग्रसर होने की बात कही।विशिष्ट अतिथि मा० श्री० प्रेम प्रकाश राय जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना बच्चों के लिए बहुत ही कारगर है। मोबइल फोन का उपयोग कर बच्चों विभिन्न प्रकार की जानकारियों घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं जो कि उनके पठन और पाठन में बहुत सहायक होती है। सरकार की कई सारी योजनाओं का लाभ भी हम मोबाइल फोन की सहायता से उठा सकते हैं।संस्था के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथियों का सादर आभार व्यक्त किया और बच्चों को आधुनिकीकरण से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button