सराहनीय कार्य:व्यापार मंडल अध्यक्ष जाकिर अली ने जगह-जगह जलवाए अलावा
रिपोर्टर
रोशन लाल / सविता कुमारी
सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ । भीषण ठण्ड को देखते हुए *उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल सगरासुन्दरपुर के अध्यक्ष जाकिर अली के द्वारा बाजार क्षेत्र के पुरानी बाजार , सगरा सुंदरपुर तिराहा (सगरा – डेरवा मार्ग) , गंगापुत्री मोड़ (रामनगर भोजपुर मार्ग) , पहाड़पुर तिराहा ( भगवानदीन दुबे- अमेठी मार्ग ) व लक्ष्मणपुर रोड आदि प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। जिसपर स्थानीय व्यापारियों सहित राहगीरों ने खुशी जाकिर करते हुए व्यापार मण्डल अध्यक्ष की सराहना की ।