आजमगढ़ में ट्रैक्टर सहित धुलाई मशीन के खाई में पलटने से हुआ हादसा,एक मजदूर की दर्दनाक मौत,एक गंभीर
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ में ट्रैक्टर के साथ ढलाई मशीन पलटी, जिसमें दबकर मजदूर की मौत हो गई,जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुटहना गांव के पास शुक्रवार को स्टेयरिंग फेल होने जाने के कारण ट्रैक्टर समेत ढलाई मशीन सड़क किनारे खाई में पलट गई,हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया,मृतक राधेश्याम मौर्य (45) पुत्र रामपलट मौर्य निजामाबाद थाना क्षेत्र के बारीखास गांव का निवासी था। वह छत ढालने वाली मशीन पर काम करता था। शुक्रवार को वह मजदूरों के साथ छत ढालने के लिए जा रहा था, तभी हादसा हो गया। घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक की दो बेटियां और एक बेटा है। उधर, हादसे में गंभीर रूप से घायल परवेजाबाद निवासी हरीराम पुत्र सनेही यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।