Shailesh Tiwari:हर इंसान से जुड़ने वाला गीत ‘वक़्त’, एस. के. तिवारी की संवेदनशील सोच का परिचायक

Shailesh Tiwari और बिग बॉस फेम Hema Sharma का हिन्दी म्युज़िक एल्बम “वक़्त” टीपीएस म्युज़िक पर जल्द होगा रिलीज

मुंबई। अभिनेता, निर्माता और निर्देशक एस. के. तिवारी टीपीएस म्युज़िक यूट्यूब चैनल पर एक खूबसूरत हिन्दी म्युज़िक एल्बम वक़्त लेकर आ रहे हैं. इस म्युज़िक वीडियो में एस. के. तिवारी हीरो हैं और बिग बॉस फेम हेमा शर्मा हीरोइन हैं. दोनों ने गाने में बहुत बढ़िया अभिनय किया है.इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इस मेलोडी भरे सांग की शूटिंग मुम्बई में कर ली गयी है और अब जल्द ही ये गीत दर्शकों के रुबरु होगा.इसके गायक और संगीतकार सुधीर त्रिवेदी और गीतकार संगीता त्रिवेदी हैं. वीडियो के कोरियोग्राफर डीसी चतुर्वेदी हैं. एस के तिवारी के इस नए प्रोजेक्ट का शानदार पोस्टर आउट कर दिया गया है.एस. के. तिवारी का कहना है कि ये एक हिन्दी म्युज़िक एल्बम है जिसमें वक़्त की अहमियत दिखाई गई है. इसके बोल कुछ इस तरह हैं वक्त इतना जालिम होता है कि पहले बचपन फिर जवानी लेके जाता है. इस गीत वक़्त से हर कोई रिलेट कर पाएगा क्योंकि हर इंसान वक्त से पीड़ित भी है और वक्त से मरहम भी मिला है. ये दुनिया क्या पूरी कायनात वक्त के अनुसार चलती है और वक्त ही राजा भी है रंक भी.इसके संगीतकार सुधीर त्रिवेदी ने बड़ी शिद्दत से इसे गाया है जो दर्शकों को अवश्य पसन्द आने वाला है. एस के तिवारी एवं हेमा शर्मा ने इसमे अपना जानदार अभिनय का जादू दिखाया है.तिवारी प्रोडक्शन प्रेजेंट एल्बम “वक्त” टीपीएस म्युज़िक पर रिलीज होने जा रहा है. ये एक ऐसा यूट्यूब चैनल है जिस पर रिलीज होने वाले सभी गीत दर्शकों के दिलों में उतर जाने वाले होते हैं. ये गीत भी मन और आत्मा को सुकून पहुंचाने वाला एल्बम है.एस. के. तिवारी यूट्यूब चैनल TPS म्यूजिक के अंतर्गत एक से बढ़कर एक गाने रिलीज करते रहते हैं. तिवारी प्रोडक्शंस के बैनर तले एस. के. तिवारी अपने निर्देशन में ऐसे ऐसे गीत प्रस्तुत करते आ रहे हैं जिन्हें ऑडियंस का खूब प्यार मिलता है. सबसे बड़ी बात यह है कि वह हर शैली के गाने दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं. ये गीत भी उन्होंने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है.वायरल भाभी के नाम से मशहूर हेमा शर्मा इस गीत को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उनका कहना है कि जब उन्होंने वक़्त गीत सुना तो इसका हिस्सा बनने को तैयार हो गई. एस. के. तिवारी ने इसका वीडियो बड़ी खूबसूरती से डायरेक्ट किया है और इसमे उन्होंने बखूबी ऐक्ट भी किया है. दर्शकों के लिए ये म्युज़िक वीडियो एक बेहतरीन ट्रीट होगा.जैसा कि आप सभी जानते हैं कि तिवारी प्रॉडक्शन के अंतर्गत होने वाली शूटिंग बड़ी शुद्धता से की जाती है. उनके सेट पर धूम्रपान, मांसाहारी खाना या अल्कोहल की बिल्कुल अनुमति नहीं होती. पिछले कई वर्षों से तिवारी प्रॉडक्शन अपने काम में बड़ी शिद्दत से लगा हुआ है बिना परिणाम की परवाह के

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button