Gazipur News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार चिंताजनक, भारत सरकार उठाए ठोस कदम : विवेक राय
Gazipur News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार चिंताजनक, भारत सरकार उठाए ठोस कदम : विवेक राय
गाजीपुर।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक राय ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं, मंदिरों पर हो रहे हमले तथा महिलाओं व बच्चों के साथ की जा रही बर्बरता के कारण वहां के हिंदू समुदाय को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यह घटनाएं न केवल बेहद चिंताजनक हैं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली भी हैं।
उन्होंने कहा कि इस गंभीर प्रकरण पर भारत सरकार की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तक कोई ठोस, प्रभावी और निर्णायक कार्रवाई सामने नहीं आई है, जिससे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद एवं जिला मीडिया प्रभारी नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि भारत को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अन्याय पर मौन नहीं साधना चाहिए, बल्कि अपनी कूटनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय शक्ति का उपयोग कर वहां हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
जिला महासचिव गोपाल जी वर्मा तथा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नागेन्द्र यादव ने कहा कि यदि भारत सरकार ने समय रहते निर्णायक कदम नहीं उठाए, तो यह भविष्य में न केवल क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बनेगा, बल्कि भारत की अंतर्राष्ट्रीय साख और नैतिक नेतृत्व पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करेगा।
आम आदमी पार्टी ने मांग की कि जब तक बांग्लादेश सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की ठोस गारंटी नहीं देती, तब तक दोनों देशों के बीच सभी व्यापारिक एवं कूटनीतिक संबंध समाप्त किए जाएं। साथ ही भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश को दी जा रही बिजली आपूर्ति पर भी प्रतिबंध लगाया जाए।
पार्टी नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर भी भारत सरकार को तत्काल कड़ा और स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए, क्योंकि उनके संरक्षण के कारण बांग्लादेश में भारत, भारतीयों और विशेषकर हिंदुओं के प्रति नफरत बढ़ रही है।
इस मौके पर विवेक कुमार राय (जिलाध्यक्ष), गोपाल जी वर्मा (जिला महासचिव), नागेन्द्र यादव, नागेन्द्र शर्मा, भोलेनाथ गौड़, दिनेश गौतम, जावेद अहमद, अनिल कुमार खरवार, नंदलाल साहू, राघवेंद्र साहू, दिनेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



