मध्य प्रदेश बजट: उपमुख्यमंत्री ने आम जनता से सुझाव मांगे, केंद्र से मिली वित्त मंत्री बैठक की जानकारी साझा की
जबलपुर में उपमुख्यमंत्री का दौरा: सिंहस्थ मेले के लिए 20 हजार करोड़ की मांग, बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

Jabalpur news:
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर के बीजेपी के संभागीय मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए और उनके जीवन दर्शन को याद किया इसके बाद प्रेस से बात करते हुए उन्होंने विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन के संबंध में जानकारी दी. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि जल्दी ही केंद्र सरकार का बजट आने वाला है इस संबंध में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की एक बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ आयोजित की गई थी जिसमें सभी प्रदेशों ने अपनी जरूरत उन्हें बताई है मध्य प्रदेश सरकार ने सिंहस्थ मेले की व्यवस्था के लिए बीस हज़ार करोड रुपए आवंटित करने की मांग की है. प्रदेश के आगामी बजट के लिए आम जनता से सुझाव मांगे गए हैं इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए ही प्रदेश का बजट तैयार किया जाएगा.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



