आजमगढ़:ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत कयामुद्दीनपट्टी व मडईया मुंह तोड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहाँ व मड़ैया मुहतोड़ में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही,विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम जिसमें प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड,किसान सम्मान निधि ,आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा , सुरक्षित मातृत्व , पोषण ,कौशल विकास, शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल योजना पर जानकारी दी और कहाकि केंद्र व प्रदेश की सरकार गांव के आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचा रही है।प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जियालाल यादव ने अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को एक साथ मिलकर गांव में योजनाओं को पहुंचाने की अपील की।
एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य एवं कार्य पर जानकारी देते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव, समाजसेवी राकेश मौर्या, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुस्तनीर फराही,भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश चौहान ,संतलाल, एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश,सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह,बेलाल,ग्राम विकास अधिकारी मनीष यादव ,प्रमोद चौहान ,आदि लोग उपस्थित थे।