Gazipur News : तेज रफ्तार बस की टक्कर से दो युवकों की मौत, बहन के घर खिचड़ी ले जाते समय हुआ हादसा
Gazipur today news
Gazipur News : तेज रफ्तार बस की टक्कर से दो युवकों की मौत, बहन के घर खिचड़ी ले जाते समय हुआ हादसा
गाजीपुर। थाना शादियाबाद क्षेत्र अंतर्गत कस्बा दयालपुर में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार बस ने उनकी दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
हादसे में मृतकों की पहचान अजय राजभर और इंद्राज उर्फ इंद्रजीत राजभर के रूप में हुई है। दोनों आजमगढ़ जिले के थाना तरवां क्षेत्र अंतर्गत इस्लामपुर भरथीपुर गांव के निवासी थे। बताया गया कि दोनों युवक अपनी बहन पूनम राजभर के घर खिचड़ी लेकर जा रहे थे, जो थाना शादियाबाद क्षेत्र के चौकड़ी गांव में रहती हैं। इसी दौरान कस्बा दयालपुर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना शादियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक अजय राजभर की पत्नी इंदु राजभर की तहरीर पर नामजद बस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अजय राजभर दो भाइयों में छोटे थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है।



