Maharashtra News : श्रीराम कथा में सीता हरण प्रसंग ने बांधा श्रद्धालुओं का मन, जोगेश्वरी में उमड़ा भक्ति का सैलाब

Mumbai today news

Maharashtra News : श्रीराम कथा में सीता हरण प्रसंग ने बांधा श्रद्धालुओं का मन, जोगेश्वरी में उमड़ा भक्ति का सैलाब

मुम्बई (जोगेश्वरी)। सुदर्शन इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, जोगेश्वरी में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान आज भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। विद्यालय के प्रबंधक चिंतामणि पाण्डेय जी के यहां आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में श्रीराम कथा वाचक पूज्य श्री जितेंद्र जी महाराज ने नव दिवसीय भजन-कीर्तन के साथ राम की कथा का रसपूर्ण वर्णन किया।
कथा के दौरान महाराज जी ने राम-सीता की लीला एवं सीता हरण प्रसंग का ऐसा भावपूर्ण वर्णन किया कि पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। भक्ति भजनों और कथा के माध्यम से महाराज जी ने प्रभु श्रीराम के आदर्शों, मर्यादा और भक्ति भाव को जन-जन तक पहुंचाया।
जानत दरबार में प्रतिदिन लगभग चार हजार श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया है। आज श्रीराम कथा का समापन दिवस है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और भक्ति का भाव देखने को मिल रहा है।
आयोजन समिति के सदस्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस सफल आयोजन के लिए पूज्य श्री जितेंद्र जी महाराज एवं प्रबंधक चिंतामणि पाण्डेय जी का आभार व्यक्त किया।
श्री रूपेश पाण्डेय, कविता पाण्डेय,श्री उमेश पंडित जी महराज, राजू तिवारी,मुन्ना सिंह,अमित चौहान,राजेश गुप्ता,मोनू पांडेय, उमेश शर्मा उमेश शर्मा विजय मिश्रा छोटे बाबा पवन मिश्रा, संतोष मिश्रा आनंद प्रजापति ,सुरेश पांडेय समस्त भक्त मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button