Deoria news, आज पकहा में लगेगा, जिला स्तरीय तिलहन किसान मेला

Deoria today news

आज पकहां में लगेगा जिला स्तरीय तिलहन किसान मेला

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश से प्राप्त नेशनल मिशन ऑन एडविल (आयल सीड्स) कार्ययोजना में दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद स्तरीय एक दिवसीय तिलहन किसान मेला का आयोजन 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे से ग्राम पकहां, विकास खंड पथरदेवा, जनपद देवरिया में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तिलहन किसान मेले में कृषि विभाग सहित कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से दी जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों के जरिए किसानों को उन्नत खेती, तिलहन उत्पादन बढ़ाने की तकनीक, सरकारी योजनाओं एवं अनुदान से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उक्त आयोजन के दृष्टिगत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे से आयोजित होने वाले तिलहन किसान मेले में अपने-अपने विभाग का स्टाल अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को एक ही स्थान पर अधिकतम कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button