Deoria news, जयनगर पचौहा, के बीच क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में 36 रन से जयनगर ने मैच जीता
Deoria today news
जयनगर पचौहा के बीच, क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में 36 रन से जयनगर ने मैच जीता।
देवरिया।
जय मां काली क्रिकेट क्लब गौरा बरहज द्वारा, क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में जयनगर एवं पचौहा की टीम, पहुंची जिसका आज फाइनल मैच हुआ इस मैच के मुख्य अतिथि पंकज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अजय मिश्रा अभयानंद तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष बरहज, अरविंद त्रिपाठी ,पप्पू सिंह अशोक सोनकर रहे।
मैच का उद्घाटन पंकज सिंह ने किया मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ हुआ जयनगर ने कड़े मुकाबले में पचौहा को, 36 रन से हराकर विजेता शील्ड पर कब्जा किया खेल के दौरान अंपायर के रूप में अंशुमान सिंह, अर्जुन गोड़ रहे, वही स्कोरिंग का काम मोहित यादव ने किया तो कमेंटेटर के रूप में अमरेंद्र यादव और राकेश यादव रहे खेल के दौरान जय मां काली क्रिकेट क्लब गौरा के कमेटी के रामविलास निषाद, संतोष निषाद, निकेश निषाद, बड़े तिवारी सहित क्रिकेट के खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित रहे । खेल मैं मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ़ द सीरीज धनंजय सिंह ने प्राप्त किया।



