Deoria news, बिहार पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की अंग्रेजी शराब बाहन छोड़ हुआ फरार , शराब तस्कर
Deoria today news
बिहार पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की अंग्रेजी शराब, बाहन छोड़ कर फरार हुआ तस्कर
यूपी बार्डर पार कर बिहार ले जा रहे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप
देवरिया।
लार :- लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेक पोस्ट पार कर बिहार ले जा रहे हैं शराब की बड़ी खेप को बिहार के गुठनी में अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने के तहत गुठनी पुलिस ने मंगलवार की शाम एक बड़ी कार्रवाई किया। पुलिस ने लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब के साथ एक लग्जरी कार को जप्त किया, जबकि तस्कर पुलिस की भनक लगते ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि श्रीकरपुर चेकपोस्ट के रास्ते मैरवा की ओर शराब से लदी एक कार जा रही है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गुठनी–मैरवा मुख्य मार्ग पर चिताखाल गांव के समीप सघन वाहन जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को आते देखा। पुलिस को देखकर चालक घबरा गया और वाहन को सड़क किनारे लगाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा बरामद हुई। शराब की सभी पेटियों को जब्त कर कार के साथ उसे स्थानीय थाना लाया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। प्राथमिक जांच के अनुसार यह शराब क्षेत्र में खपाने या सीमाई इलाके के माध्यम से अन्य जिलों तक पहुंचाने की योजना थी। पुलिस कार के नंबर के आधार पर वाहन स्वामी तथा तस्कर की पहचान करने में जुटी है। आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में ऐसे तस्करों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।



