Azamgarh news :कोडिंन युक्त कफ सिरप एवं नारकोटिक्स के औषधीय की होगी जांच फरवरी से
कोडिंन युक्त कफ सिरप एवं नारकोटिक्स के औषधीय की होगी जांच फरवरी से

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
औषधि निरीक्षक आजमगढ़ सीमा वर्मा द्वारा जनपद के समस्त थोक औषधि विक्रताओं को अवगत कराया गया है कि वर्तमान समय में कोडिन युक्त कफ सिरप एवं नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के दुरूपयोग को रोके जानें हेतु विभाग द्वारा विशेष छापेमारी का कार्यक्रम माँह फरवरी से चलाया जाएगा।
इस क्रम में निरीक्षण के दौरान ऐसे थोक औषधि विक्रय लाइसेंसी फर्म जो लाइसेंस पर अंकित पते पर अस्तित्वहीन हैं, लाइसेंस प्राप्त होने के बाद स्वीकृत पते पर फर्म कभी संचालित नहीं हुई है, फर्मों के पंजीकृत पते पर दुकान/भवन मालिक को फर्म के पते के संबंध में कोई जानकारी नहीं है, लाइसेंसी फर्म अपनी स्वीकृत चौहद्दी में है अथवा नहीं, योग्य व्यक्ति (कम्पीटेण्ट व्यक्ति) की उपस्थिति/उसके अनुभव प्रमाण पत्र की पुष्टि, लाइसेंस परिसर से अन्यत्र स्थान पर दवा भण्डारण की स्थिति में लाइसेंसी द्वारा पृथक अवैध गोदाम संचालन की जाँच की जाएगी एवं दोषी पाये जानें पर उनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। ऐसे थोक औषधि अनुज्ञप्तिधारी जो निजी कारणों से अपने लाइसेंस को अभ्यर्पित करना चाहते हैं, उनके आवेदन स्वीकार कर सक्षम स्तर से निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने दुकान/भवन मालिकों को भी अवगत कराया है कि उनके दुकान/भवन में किरायेदार द्वारा वैध लाइसेंस के तहत औषधि का व्यवसाय किया जाना सुनिश्चित कर लिया जाए।



