Azamgarh news:जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य शासी निकाय एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के संबंध में बैठक संपन्न हुई। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामों में नालियों की साफ-सफाई व जलभराव का निस्तारण, ग्रामीण क्षेत्र में आबादी के बीच तालाबों को अपशिष्ट तथा प्रदूषण मुक्त करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय के प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को उबाला हुआ पानी पीने, साबुन से हाथ धोने, शौचालय आदि का प्रयोग करने के बारे में बताएं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ को निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र में फागिंग, खुली नालियों को ढकने, उथले हैंडपंपों का प्रयोग रोकने के लिए चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि आबादी वाले क्षेत्रों से दूर सुकर बाड़ों की व्यवस्था कराएं।दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा/आंगनवाड़ी के द्वारा घर-घर दिमागी बुखार, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कराएं एवं प्रत्येक घरों में आशा/आंगनवाड़ी के द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालय का प्रयोग एवं खुले में शौच न करने व हाथ धोने के बारे में बताया जाए।इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, फैमिली प्लानिंग, गर्भवती महिलाओं व चाइल्ड पंजीकरण एवं सुपरवाइजर विजिट की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी टीकाकरण कराया जाए, उसको ई-कवच पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग कराएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, एसीएमओ डॉ संजय, डॉ0 परवेज अख्तर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार मौर्य, एमओआईसी, डीसीपीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।