Azamgarh news :एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाला गिरफ्तार
एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना देवगांव अंतर्गत तरफकाजी निवासी बुझारत के भाई बुझावन चौहान पुत्र मारकण्डेय चौहान के साथ कस्बा देवगांव स्थित यूनियन बैंक के एटीएम पर अभियुक्त द्वारा धोखाधड़ी करते हुए उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया तथा बाद में उक्त एटीएम कार्ड के माध्यम से ₹50,000/- की धनराशि निकाल ली गई। दिनांक 12.01.2026 को वादी अपने भतीजे दीपक के साथ एटीएम से धनराशि निकालने गया, जहां उसने अभियुक्त विपिन यादव पुत्र गंगा यादव, निवासी टिसौरा माफी (नसरत ताल), थाना जहानागंज, जनपद आज़मगढ़ को पहचान लिया। वादी द्वारा अभियुक्त को पकड़कर थाना कार्यालय लाया गया। नाम-पता पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम विपिन यादव पुत्र गंगा यादव, उम्र लगभग 32 वर्ष बताया। नियमानुसार अभियुक्त की जामा-तलाशी ली गई, जिसमें 21 अदद एटीएम कार्ड व ₹700/- नगद बरामद हुए। बरामदगी की कार्यवाही समक्ष गवाहान व वादी मुकदमा के मौके पर फर्द तैयार कर की गई। अभियुक्त को समय करीब 23:10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया।



