Azamgarh news :शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने व ₹21 लाख की धनराशि हड़पने वाला गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने व ₹21 लाख की धनराशि हड़पने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना मुबारकपुर, अंतर्गत वादिनी द्वारा थाना मुबारकपुर पर उपस्थित होकर तहरीर दी गई कि अभियुक्त सुरेन्द्र यादव पुत्र गुलाब यादव, निवासी ग्राम बद्दोपुर मातनपुर, थाना कन्धरापुर, जनपद आज़मगढ़ द्वारा शादी का झांसा देकर वादिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया गया तथा जमीन खरीदने के नाम पर वादिनी के खाते से किस्तों में कुल ₹21,00,000/- (इक्कीस लाख रुपये) निकलवा लिए गए। बाद में जमीन लिखवाने की बात कहने पर अभियुक्त द्वारा गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त तहरीर के आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 15/26, धारा 69, 316(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस बनाम सुरेन्द्र यादव पंजीकृत किया गया।
दिनांक 12.01.2026 को उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र एवं वांछित अभियुक्त की तलाश में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त मुकदमे का वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र यादव अपने घर में मौजूद है तथा फरार होने की फिराक में है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त को मौके से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया। नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरेन्द्र यादव पुत्र गुलाब यादव, उम्र लगभग 36 वर्ष, निवासी ग्राम बद्दोपुर (मातनपुर), थाना कन्धरापुर, जनपद आज़मगढ़ बताया। अभियुक्त को मुकदमा उपरोक्त में वांछित होने की जानकारी देते हुए कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 19:15 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



