Azamgarh news :SPEL के तहत विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को किया गया प्रशिक्षित
SPEL के तहत विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को किया गया प्रशिक्षित

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम का तृतीय चरण प्रदेश के समस्त जनपद में प्रस्तावित है। इसी क्रम में आज दिनांक 13.01.2026 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री भूपेश कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में छात्र-छात्राओं के संज्ञानातम्क व लोक कौशल में सुधार तथा उनको कानून व आपराधिक प्रक्रिया,आपराधिक अनुसंधान,यातायात नियंत्रण,साइबर क्राइम,मानव तस्करी,कानून-व्यवस्था जैसे इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कराये जाने हेतु स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को पुलिस थानों में 30 दिवसीय अनुभावत्मक सिखालायी के उद्देश्य से पुलिस लाइन स्थित सभागार में उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
उत्तर-प्रदेश के सभी जनपदों में उपरोक्त कार्यक्रम का प्रथम चरण माह नवम्बर वर्ष 2023 में पूर्ण किया गया था ।
S.P.E.L.Programme (Student Police Experiential Learning Programme) हेतु तृतीय चरण में जनपद आजमगढ़ के 09 थानों (कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, कंधरापुर, निजामाबाद, गंभीरपुर, देवगाँव,जीयनपुर एवं बरदह ) पर विभिन्न कॉलेजों से छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसका शुभारम्भ आज दि0 13.01.2026 को पुलिस लाइन स्थित सभागार से किया गया। SPEL के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रमुख रूप से निम्न बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
आपराधिक कानूनों और प्रक्रियायों का आधारभूत ज्ञान कराना।
आपराधिक अन्वेषण का आधारभूत ज्ञान कराना।
यातायात प्रबंधन के संबंध में जानकारी दिया जाना।
कानून व्यवस्था और सामान्य पुलिसिंग संबंधी आधारभूत ज्ञान कराना।
नशा उन्मूलन संबंधी ज्ञान प्रदान करना।
पुलिस विभाग का परिचय(बीट,चौकी/हल्का,थाना,सर्किल,शहरी/ग्रामीण क्षेत्र,जिला,रेंज,जोन और प्रदेश की व्यवस्था,पदाधिकारी एवं उनके कर्तव्य,यूनिफॉर्म)
पुलिस विभाग का महत्व ।
पुलिस विभाग के कार्य ।
पुलिस विभाग के अधिकारियों/भवनों की जानकारी।



