Azamgarh news :इटैली–मौधा रोड पर हुई हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार, पहले एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ है गिरफ्तार
इटैली–मौधा रोड पर हुई हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार, पहले एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ है गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मेहनाजपुर थाना अंतर्गत ग्राम दरियापुर निवासी शुभम सोनकर पुत्र उदयभान सोनकर, निवासी ग्राम दरियापुर नेवादा, थाना मेहनाजपुर, जनपद आज़मगढ़ द्वारा तहरीर दी गई कि उसी दिन शाम करीब 08:00 बजे उसके चाचा के पुत्र अखिलेश सोनकर पुत्र संतोष सोनकर अपने गांव के संदीप कुमार पुत्र घनश्याम धरकार के साथ मोटरसाइकिल संख्या UP61 P 9416 (पैशन प्रो, लाल रंग) से इटैली बाजार से मौधा रोड होते हुए घर जा रहे थे। मारुका माता मंदिर के पास लगभग 400 मीटर आगे पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार तीन व्यक्तियों द्वारा अखिलेश सोनकर के सिर पर डंडे से प्रहार किया गया, जिससे वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ा। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अखिलेश सोनकर को लालगंज सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन व तथ्यों के आधार पर मुकदमा मु0अ0सं0 127/2025, धारा 103(1) बीएनएस में पंजीकृत किया गया तथा बाद में धारा 3(5)/61(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। विवेचना में निम्न अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए—
1. वरुण यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र अवधराज यादव, निवासी ग्राम उचहुआ, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर
2. रवि यादव पुत्र स्व0 उदयराज यादव, निवासी ग्राम उचहुआ, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर
3. आशुतोष सिंह पुत्र पंकज सिंह, निवासी गनीपुर डगरहा, थाना मेहनाजपुर, जनपद आज़मगढ़
4. अम्बुज सिंह उर्फ लाला सिंह पुत्र विकास सिंह उर्फ डब्बू सिंह, निवासी ग्राम रोवापार, थाना मेहनाजपुर, जनपद आज़मगढ़, उम्र लगभग 19 वर्ष
5. बिन्नू राजभर पुत्र स्व0 बरखू राजभर, निवासी ग्राम गनीपुर डगरहा, थाना मेहनाजपुर, जनपद आज़मगढ़
दिनांक 13.01.2026 को थानाध्यक्ष मेहनाजपुर मय हमराह पुलिस बल के साथ देखभाल क्षेत्र, लंबित विवेचना एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश में इटैली बाजार से मौधा रोड की ओर मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त हत्या की घटना में शामिल अभियुक्त अम्बुज सिंह उर्फ लाला सिंह चिल्लूपुर मोड़ के पास मंदिर की आड़ लेकर कहीं जाने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त को मौके से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया। नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम अम्बुज सिंह उर्फ लाला सिंह पुत्र विकास सिंह उर्फ डब्बू सिंह,निवासी ग्राम रोवापार, थाना मेहनाजपुर, जनपद आज़मगढ़, उम्र लगभग 19 वर्ष बताया। अभियुक्त को समय करीब 12:20 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। पूर्व में ही मुकदमा उपरोक्त से संबंधित एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



