Deoria news, बाइक अनियंत्रित होने पर, युवक सड़क पर गिरकर हुआ घायल रेफर
बाइक अनियंत्रित होने से युवक सड़क पर गिर कर हुआ घायल, रेफर ।
देवरिया।
बुधवार की शाम लवरछी बाईपास होकर अपने घर जा रहा था अभी वह रेलवे ढाला के समीप ही पहुंचे थे की बाइक और नियंत्रित हो गई जिससे उसके मुंह का जबड़ा फट गया घायल अवस्था में , परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के भैया बिजौली निवासी साजन राजभर26 पुत्र जगदीश राजभर अपने घर से बरहज बाजार आ रहा था अभी वह रेलवे ढाला के समीप ही पहुंचा था बाइक और नियंत्रित होने से गंभीर रूप से घायल हो गया।



